A
Hindi News खेल क्रिकेट कंधे में चोट के कारण शिखर धवन न्यूजीलैंड दौरे से हो सकते हैं बाहर

कंधे में चोट के कारण शिखर धवन न्यूजीलैंड दौरे से हो सकते हैं बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

india vs australia, ind vs aus, shikhar dhawan, indian cricket team, dhawan injury- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ BCCI Virat kohli 

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजी शिखर धवन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान कंधा चोटिल हो गया। इसके बाद धवन को एक्स-रे के लिए ले जाया गया। वहां से लौटने के बाद उनके बायें हाथ में स्लिंग (पट्टी) लगा दिखा जिससे उनके न्यूजीलैंड दौरे पर जाने पर संदेह पैदा हो गया। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 24 जनवरी को ऑकलैंड में पहला टी20 मुकाबला खेलना है। इस दौरे के लिए टीम सोमवार को रवाना होगी। ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में धवन कवर क्षेत्र में फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने एरोन फिंच के शॉट को रोकने के लिए छलांग लगायी जिससे उनका बायां कंधा चोटिल हो गया। उनके बाहर जाने के बाद युजवेन्द्र चहल मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे। 

34 साल का यह खिलाड़ी दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बाउंसर पसली पर लगने के बाद फील्डिंग के दौरान मैदान से बाहर था। पिछले कुछ समय से धवन बार-बार चोटिल हो रहे है। इंग्लैंड में खेले गये विश्व कप के दौरान उनका अंगूठ फ्रैक्चर हो गया था। 

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के दौरान उनका घुटना चोटिल हो गया था जिससे उबरने के लिए उन्हें 27 टांके लगे थे। 

Latest Cricket News