A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : धवन या राहुल किसके साथ रोहित करेंगे पारी का आगाज? खुद दिया ये जवाब

IND vs ENG : धवन या राहुल किसके साथ रोहित करेंगे पारी का आगाज? खुद दिया ये जवाब

रोहित ने शुक्रवार को होने वाले मैच से पूर्व कहा, ‘‘हम इसे किसी तरह की रिहर्सल के तौर पर नहीं देखेंगे। हम इतने आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं और केवल श्रृंखला जीतने पर ध्यान दे रहे हैं।’’

Shikhar Dhawan or KL Rahul the start of the innings? Rohit Gave this answer himself- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shikhar Dhawan or KL Rahul the start of the innings? Rohit Gave this answer himself

अहमदाबाद। भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि टीम इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की श्रृंखला को इस साल स्वदेश में होने वाले टी20 विश्व कप के ड्रेस रिहर्सल के रूप में नहीं देख रहे हैं और उसका ध्यान जीत पर लगा है। भारत ने श्रृंखला के लिये कुछ नये चेहरों को टीम में चुना है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विश्राम दिया गया है क्योंकि टीम विश्व कप की तैयारियों में जुटी है। 

ये भी पढ़ें - भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच के लिए बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं दर्शक

रोहित ने शुक्रवार को होने वाले मैच से पूर्व कहा, ‘‘हम इसे किसी तरह की रिहर्सल के तौर पर नहीं देखेंगे। हम इतने आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं और केवल श्रृंखला जीतने पर ध्यान दे रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर ध्यान वर्तमान पर रहा तो भविष्य में स्वयं ही इसका फायदा मिलेगा। यह लंबी श्रृंखला है और यह देखना महत्वपूर्ण है कि एक टीम और खिलाड़ी के रूप में हम किस स्थिति में हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : T20I सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के लिए कही ये बात

यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित के साथ केएल राहुल और शिखर धवन में से कौन पारी का आगाज करेगा। इस बारे में रोहित ने कहा,‘‘हम अपने संयोजन का खुलासा नहीं कर सकते। हमें शुक्रवार तक इंतजार करना होगा।’’ 

इस स्टार सलामी बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि उनकी भूमिका नहीं बदलेगी और वह जैसी बल्लेबाजी करते थे वैसे ही करेंगे। 

ये भी पढ़ें - ICC Test Ranking में ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, टॉप 10 में पहुंचे इतने भारतीय खिलाड़ी

रोहित ने कहा, ‘‘अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो यह टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने से जुड़ा है। मेरे लिये कुछ नहीं बदला है। लक्ष्य का पीछा करते हुए रवैया वही रहेगा लेकिन मानसिकता बदल जाएगी क्योंकि आपको कई चीजों का आकलन करना होता है।’’ 

रोहित ने चौथे टेस्ट में 144 गेंदों पर 49 रन बनाये लेकिन उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियों के अनुरूप था। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने केवल 49 रन बनाये लेकिन लगभग 150 गेंदें खेली। निजी तौर पर यह मेरे लिये बड़ी जीत थी। वे बाहर गेंद कर रहे थे और मुझे शॉट खेलने के लिये लुभाया जा रहा था लेकिन मैंने अपनी प्रकृति के विपरीत बल्लेबाजी की। मैंने खुद पर नियंत्रण रखा। यह वास्तव में मेरे लिये संतोषजनक था।’’ 

Latest Cricket News