भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में फील्डिंग करने के दौरान धवन चोटिल हो गए थे। बीसीसीआई ने अब उनकी चोट पर ताजा अपडेट देते हुए बताया है कि उन्हें अब ऐक्सरे के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है और ऐक्सरे के बाद ही बताया जाएगा कि वे इस मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।
बीसीसीआई ने कहा, ‘‘शिखर धवन को एक्स-रे के लिए ले जाया गया है। मैच में उनकी भागीदारी पर फैसला वापस आने के बाद लिया जाएगा।’’
ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में धवन कवर क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और उन्होंने आरोन फिंच के शॉट को रोकने के लिए छलांग लगायी जिससे उनका बायां कंधा चोटिल हो गया।
ऐसा इस सीरीज में पहली बार नहीं है जब धवन चोटिल हुए हो। इस सीरीज के दूसरे मैच में जब धवन बल्लेबाजी कर रहे थे तब पैट कमिंस की एक गेंद उनकी पसली में जा लगी थी। हालांकि धवन ने उसके बाद भी बल्लेबाजी करना जारी रखा था और 96 रन की शानदार पारी खेली थी।
Latest Cricket News