A
Hindi News खेल क्रिकेट Shikhar Dhawan in Aap Ki Adalat: पाकिस्तान को गब्बर का संदेश- जिनके घर कांच के होते हैं, वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते

Shikhar Dhawan in Aap Ki Adalat: पाकिस्तान को गब्बर का संदेश- जिनके घर कांच के होते हैं, वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते

शो में शिखर धवन ने साथी खिलाड़ियों के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा वो टीम का जबरदस्त कैरेक्टर है।

पाकिस्तान को गब्बर का संदेश- जिनके घर कांच के होते हैं, वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पाकिस्तान को गब्बर का संदेश- जिनके घर कांच के होते हैं, वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते

शिखर धवन टीम इंडिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। ये भारतीय सलामी बल्लेबाज मैदान पर तो विरोधी टीम की धुनाई करता ही है आजकल ट्विटर पर भी विरोधियों को नहीं छोड़ रहा है। जी हां, दरअसल इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में गब्बर ने पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया है। धवन ने आप की अदालत में कहा, "देश के लिए कुछ कहेंगे.. तो हमारे को जरूरत नहीं है कि कोई बाहर वाला आके अपने को एडवाइज दे, पहले अपने घर को सुधारो फिर दूसरों के घर पर बात करो।" धवन ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा, "जिनके घर खुद कांच के होते हैं, वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते।"

शो में शिखर धवन ने साथी खिलाड़ियों के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा वो टीम का जबरदस्त कैरेक्टर है। ऋषभ पंत को लेकर भी गब्बर ने कई खुलासे किए। दरअसल आभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान जब फोटो खींचे जा रहे थे तब ऋषभ पंत आकर शिखर धवन की गोद में बैठ गए थे। इसके बारे में धवन ने आप की अदालत में कहा, "वो मेरी गोद में आकर बैठ गया.. मैं ऋषभ से कह रहा हूं कि ऋषभ भाई उठ.. इतना भी प्यार नहीं है लड़कों से कि गोद में बिठाऊं।"

इंडिया टीवी पर शिखर धवन का 'आप की अदालत' का पूरा शो कल शनिवार को रात 10 बजे देख सकते हैं। 

Latest Cricket News