भारत को आज बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में तीन टी20 मैच की सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 मैच खेला जाना है। इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर चल रही है, ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मैच मेहत्वपूर्ण है। इस सीरीज में अपनी फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के पास आखिरी मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना के रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका है। यहां हम बात भारत में टी20 में 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की कर रहे हैं।
इस सूची में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में 43 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेलकर विराट कोहली और सुरेश रैना के साथ जुड़े थे। अब बारी धवन की है। धवन को इस लिस्ट में जुड़ने के लिए 75 रनों की जरूरत है और ऐसा करते ही वो भारत में टी20 मैच खेलते हुए 6000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
दूसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मैच में एकतरफा अंदाज में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। टी-20 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत थी।
लेकिन भारत ने दूसरे मैच में शानदार पलटवार करते हुए राजकोट में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Latest Cricket News