A
Hindi News खेल क्रिकेट शिखर धवन बने वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी

शिखर धवन बने वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी

35 साल और 225 दिनों में, धवन ने मोहिंदर अमरनाथ को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 34 साल की उम्र में पहली बार एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की थी।

Shikhar Dhawan becomes oldest Indian player to debut as captain in ODI cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shikhar Dhawan becomes oldest Indian player to debut as captain in ODI cricket

शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के दौरान वनडे कप्तानी की शुरुआत करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बने। 35 साल और 225 दिनों में, धवन ने मोहिंदर अमरनाथ को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 34 साल की उम्र में पहली बार एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की थी।

भारतीय सीनियर टीम के इंग्लैंड दौरे पर होने की वजह से धवन को कप्तानी करने का मौका मिला है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में है। वहां उन्हें मेजबानों के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने यहां के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के साथ रविवार को खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षा डेब्यू कर रहे हैं जबकि भारत के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का डेब्यू है। स्पिनरों के तौर पर भारत कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ खेल रहा है।

टीम :

भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (डब्ल्यू), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (सी), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुशमंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन

Latest Cricket News