टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में अब तक एक बार भी अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं। रोहित पहले दो टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रहे और इसके बाद वो वनडे सीरीज में भी रनों के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। रोहित की खराब बल्लेबाजी और फ्लॉप शो पर उनके साथी खिलाड़ी और पार्टनर शिखर धवन ने बड़ा बयान दिया है। धवन ने रोहित का बचाव किया है और कहा है कि रोहित जल्द अपने रंग में लौटेंगे।
रोहित की बल्लेबाजी पर धवन ने कहा, 'रोहित शर्मा अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। शुरुआती दोनों वनडे मैचों में उन्होंने शुरुआत अच्छी की थी। उनकी टाइमिंग भी अच्छी दिख रही है। वो अनलकी हैं जो जल्दी आउट हो रहे हैं। रोहित को अपने रंग में लौटने के लिए सिर्फ एक अच्छी पारी की जरूरत है। रोहित अगर एक अच्छी और बड़ी पारी खेल लेते हैं तो फिर उन्हें कोई नहीं रोक सकता। रोहित चैंपियंस ट्रॉफी से लगातार रन बना रहे हैं और ऐसे में कुछ मैचों में उनका रन ना बनाना कोई चिंता की बात नहीं है।'
धवन ने इसके अलावा टीम इंडिया की भी तारीफ की। धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा, ‘हमारे पास काफी अनुभव है। अच्छी बात ये है कि टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं। युवा खिलाड़ी भी ऐसे खेल रहे हैं जैसे उनके पास काफी अनुभव हो और यही हमारी ताकत है।’
Latest Cricket News