ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले महिला वनडे इंटरनेशनल मैच में उतरते ही सभी प्रारूपों में डेब्यू करने वाली सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बनीं। डेब्यू कर रही शेफाली ने कैथरीन ब्रंट की गेंद पर पवेलियन लौटने से पहले 14 गेंद में 15 रन बनाए।
हरियाणा की शेफाली ने 17 साल 150 दिन की उम्र में सभी प्रारूपों में डेब्यू किया। वह डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटरों की सर्वकालिक सूची में पांचवें स्थान पर हैं जिसमें अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान शीर्ष पर हैं।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की ओलंपिक के लिए चुने गये खिलाड़ियों के संघर्ष की सराहना, उनके समर्थन का किया आग्रह
मुजीब ने 17 साल और 78 दिन की उम्र में खेल के सभी प्रारूपों में डेब्यू कर लिया था। इसके बाद इंग्लैंड की साराह टेलर (17 साल और 86 दिन), ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी (17 साल और 104 दिन) और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (17 साल और 108 दिन) का नंबर आता है।
शेफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में पदार्पण करते हुए पिछले हफ्ते 96 और 63 रन की पारियां खेली थी। वह महिला टेस्ट में पदार्पण करते हुए दो अर्धशतक जड़ने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बनीं थी।
यह भी पढ़ें- मेलबर्न के मुलग्रेव क्रिकेट क्लब के साथ युवराज सिंह कर सकते हैं करार
सितंबर 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद शेफाली ने अब तक 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 617 रन बनाए हैं।
Latest Cricket News