A
Hindi News खेल क्रिकेट AUS vs IND : 37 साल का ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए कर सकता है सलामी बल्लेबाजी, लैंगर ने दिए संकेत

AUS vs IND : 37 साल का ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए कर सकता है सलामी बल्लेबाजी, लैंगर ने दिए संकेत

37 साल के मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के जून 2019 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था और जहां तक टेस्ट मैच की बात है तो वह सिडनी में बीते साल जनवरी में भारत के खिलाफ खेले थे।  

Shaun Marsh can opener for Australia In Test Series Against India, Justin Langer gave hints- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shaun Marsh can opener for Australia In Test Series Against India,  Justin Langer gave hints

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने शुक्रवार को कहा कि भारत के साथ एडिलेड में 17 दिसम्बर से होने वाले पहले टेस्ट मैच में वेटरन बल्लेबाज शॉन मार्श भी पारी की की शुरुआत करत सकते हैं। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल हैं और वह पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। इस कारण ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरे सलामी बल्लेबाज का संकट पैदा हो गया है। इसे लेकर टीम में काफी मंत्रणा चल रही है।

ये भी पढ़ें - 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ली हैट्रिक को हरभजन सिंह ने बताया जीवन का टर्निंग प्वॉइंट

37 साल के मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के जून 2019 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था और जहां तक टेस्ट मैच की बात है तो वह सिडनी में बीते साल जनवरी में भारत के खिलाफ खेले थे।

ये भी पढ़ें - धीरे धीरे कोहली की तरह लीडर बन रहे हैं बाबर आजम, पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने कही ये बात

लैंगर ने कहा, "आप उम्र अधिक होने के कराण किसी के साथ भेदभाव नहीं कर सकते। वह अपने आपको साबित करने के लिए हरसम्भव कोशिश कर रहे हैं। शेफील्ड शील्ड में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। वह एक बड़ा नाम हैं और इस कारण वह हमारे लिए लिए सम्भावित ओपनर हो सकते हैं।"

ये भी पढ़ें - बेन स्टोक्स ने श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से खुद को किया बाहर

मार्श ने शेफील्ड शील्ड में बीते चार मैचों में तीन शतक लगाए हैं।

एडिलेड में होने वाला पहला टेस्ट मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अब तक का पहला पिंक बॉल टेस्ट होगा। दोनों टीमों के बीच होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत इसी मैच के साथ होगी।

Latest Cricket News