नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खुलासा किया कि मुख्य कोच रवि शास्त्री की प्रेरणादायी बातों के कारण उन्होंने टीम के आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपने पिता के निधन के बाद स्वदेश लौटने के विचार को बदल दिया। इस तेज गेंदबाज के अनुसार मेलबर्न में दूसरे टेस्ट से पहले शास्त्री ने उन्हें कहा था, ‘‘तू टेस्ट मैच खेल, देख तुझे पांच विकेट मिलेंगे। तेरे डैडी की दुआ तेरे साथ होगी।’’
सिराज को अपने पिता के निधन की खबर 20 नवंबर को मिली थी और इसके एक महीने से कम समय बाद एडीलेड में चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुरू होनी थी। वह फैसला नहीं कर पा रहे थे लेकिन शास्त्री ने उससे बात की और उसे प्रेरित किया। सिराज (27 वर्ष) ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर अपने टेस्ट पदार्पण में 77 रन देकर पांच विकेट झटके।
उन्होंने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, ‘‘मैच के बाद रवि सर ने बहुत खुश होकर बोला, तुझे बोला था ना कि पांच विकेट मिलेंगे। मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया जब मेरे कोचों ने इस तरह से मुझे प्रेरित किया। ’’ सिर्फ शास्त्री ही नहीं बल्कि पूरा टीम प्रबंधन सिराज का समर्थन कर रहा था जो इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में कप्तान विराट कोहली की अगुआई में खेलते हैं।
सिराज ने कहा, ‘‘विराट भाई हमेशा मदद करते हैं। दो साल पहले जब मैं आईपीएल में अच्छा नहीं कर सका तो उन्होंने मेरी काबिलियत पर भरोसा दिखाया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगोलर में मुझे कायम रखा और मैं इसके लिये उनका शुक्रगुजार हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मेरे पिता का निधन हो गया था तो रवि सर और गेंदबाजी कोच भरत अरूण सर दोनों काफी मदद करते थे। ’’
Latest Cricket News