नई दिल्ली: विदर्भ के कद्दावर वकील शशांक मनोहर का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला अध्यक्ष बनना तय हो गया है। बीसीसीआई के मौजूदा सचिव अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। ठाकुर ने कहा कि शशांक मनोहर अध्यक्ष पद के अकेले उम्मीदवार होंगे और उनका चुना जाना तय है।
ठाकुर और पूर्व अघ्यक्ष शरद पवार गुट ने मरहूम जगमोहन डालमिया का स्थान लेने के लिए शशांक के नाम पर सहमति जताई है। बीते रविवार को डालमिया का निधन हो गया था। वह 75 साल के थे।
ईमानदार छवि वाले विदर्भ के वकील शशांक मनोहर इससे पहले 2008 से 2011 तक बीसीसीआई प्रमुख रह चुके हैं। बाद में एन. श्रीनिवासन ने उनका स्थान लिया था।
शशांक मनोहर को उनकी साफ छवि के लिए जाना जाता है। वह क्रिकेट में भ्रष्टाचार को लेकर बिल्कुल कड़ा रुख रखते हैं और कई मौकों पर उन्होंने श्रीनिवासन की भी आलोचना की थी।
Latest Cricket News