A
Hindi News खेल क्रिकेट शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर

शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर

शार्दुल ठाकुर चोटिल होने के कारण टी20 और टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। शार्दुल ठाकुर ने अपने बयान में कहा है कि वो अगर अपना बेस्ट भी दे देंगे तभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले ठीक नहीं हो पाएंगे।

Shardul Thakur celebrates with Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shardul Thakur celebrates with Virat Kohli

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है और टीम के युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर कंगारुओं के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। ठाकुर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी और इस कारण वो पूरे मैच से बाहर हो गए थे। अब खबरें आ रही हैं कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। 

Highlights

  • शार्दुल ठाकुर डेब्यू टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे
  • शार्दुल के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संशय नजर आ रहा है
  • भारतीय टीम को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया जाना है

माना जा रहा है कि ठाकुर को पूरी तरह से ठीक होने में 6 से 7 हफ्तों को समय लग सकता है और इसी कारण वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शायद भारतीय टीम का हिस्सा ना हों। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ठाकुर ने कहा, 'अगर मैं अपना बेस्ट भी दूं, तब भी मैं 14 दिसंबर से पर्थ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ठीक नहीं हो पाऊंगा। टी20 सीरीज या टेस्ट सीरीज मे जगह बना पाना मुश्किल नजर आ रहा है। लेकिन मैं वनडे सीरीज में वापसी की कोशिश करूंगा।'

ठाकुर को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह उमेश यादव को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया।

ये कोई पहला मौका नहीं है जब ठाकुर चोटिल हुए हैँ। इससे पहले एशिया कप में भी ठाकुर चोटिल होकर बीच में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इस पर ठाकुर ने कहा, 'ये वाली चोट एशिया कप की चोट से अलग है। टेस्ट मैच के दौरान मुझे लगा कि मेरा मांस ही फट गया है। मैंने जब लंगड़ाना शुरू किया तो विराट कोहली ने मझसे पूछा, क्या हुआ? तो मैंने कहा, लगता है मांस फट गया है।'

आपको बता दें टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज के बाद ही भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा।

Latest Cricket News