नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सिरीज़ में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाने वाले कुलदीप यादव के कदरदानों में अब पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलिया स्पिनर शेन वॉर्न का नाम भी जुड़ गया है। शेन वॉर्न ने कहा कि कुलदीप यादव दुनिया का सबसे अच्छा स्पिनर साबित हो सकता है। टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर कुलदीप यादव की रैंकिंग जल्द ही बेहतर हो सकती है। वॉर्न ने टि्वटर पर लिखा, यदि कुलदीप धैर्य से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी करता रहेगा तो वह पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर को भी चुनौती दे सकता है। वह जल्द ही दुनिया का सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर साबित हो सकता है।
शेन वॉर्न ने यह भी ट्वीट किया, मैं पिछली बार जब भारत में था तो कुलदीप से मुलाकात का मौका मिला। यह खुशी की बात थी। मुझे उसे गेंदबाजी करते देखकर खुशी होती है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है।
गौरतलब है कि कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 4 वनडे मैचों में 30.00 की औसत से 7 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका बेस्ट 3/54 रहा। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता वनडे में कुलदीप ने हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया था।
Latest Cricket News