A
Hindi News खेल क्रिकेट शेन वॉर्न ने अपनी टेस्ट टीम से मार्श भाइयों को किया बाहर, एरन फिंच को बनाया कप्तान

शेन वॉर्न ने अपनी टेस्ट टीम से मार्श भाइयों को किया बाहर, एरन फिंच को बनाया कप्तान

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर बैन लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है और इस दौरान उनकी जगह पर कोई खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ सका है।

Australia Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Australia Cricket Team

जब से स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर बैन लगा है तब से ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान दोनों की जगह पर कई खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है लेकिन अब तक कोई भी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने अपनी टेस्ट टीम चुनी जिसमें उन्होंने मार्श भाइयों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके अलावा उन्होंने इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल को भी जगह दी है। साथ ही उन्होंने टेस्ट टीम की कमान एरन फिंच के हाथ में रखी है। आपको बता दें कि उन्होंने ये टीम तब तक के लिए बनाई है जब तक की स्मिथ और वॉर्नर टीम में दोबारा लौट नहीं आते। Also Read: ऑस्ट्रेलिया और यूएई के बीच पहली बार खेला जाएगा टी20 मैच, फ्री रहेंगी टिकट

Highlights

  • स्मिथ-वॉर्नर पर बैन लगने के बाद टीम का प्रदर्शन गिरा
  • शेन वॉर्न ने अपनी टेस्ट टीम में एरन फिंच को कप्तान बनाया
  • वॉर्न ने शॉन और मिचेल मॉर्श को अपनी टीम में जगह नहीं दी 

दिलचस्प ये रहा कि वॉर्न ने दो बार ट्वीट कर अपनी टीम चुनी और उनकी पहली वाली टीम की खास बात ये रही कि उन्होंने इस टीम में मौजूदा कप्तान टिम पेन को ही जगह नहीं दी। हालांकि बाद में उन्होंने दूसरी टीम में पेन को शामिल कर लिया।

शॉन मार्श और मिचेल मार्श दोनों फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा हैं। लेकिन दोनों में से कोई भी खिलाड़ी अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ सका है। शॉन मार्श अब तक इस सीरीज की 4 पारियों में 14 और उनके छोटे भाई मिचेल ने तीन पारियों में महज 25 रन बनाए हैं। दोनों बल्लेबाजों को पाकिस्तान में संघर्ष करते देखा जा रहा है।

वॉर्न ने अपने बयान में कहा, 'जब हमने अपने दो बेहतरीन बल्लेबाज खो दिए हैं तो बाकी के खिलाड़ियों को आगे आकर उनकी जगह भरनी चाहिए। मेरा मानना है कि उस्मान ख्वाजा एक बल्लेबाज की जगह ले चुके हैं। वहीं, फिंच ने भी टेस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन मार्श भाइयों को अभी भी आगे आने की जरूरत है।'

शेन वार्न की टीम: एरन फिंच (कप्तान), मैट रेनशॉ, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, मार्कस स्टोयनिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।  

Latest Cricket News