A
Hindi News खेल क्रिकेट शेन वार्न को है उम्मीद, टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट ले सकते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

शेन वार्न को है उम्मीद, टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट ले सकते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन पहले स्थान पर और वार्न दूसरे नंबर हैं। ब्रॉड टेस्ट में सबसे धीरे 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 140 टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल किया है।

Shane Warne, Stuart Broad, England, West Indies, sports, cricket- India TV Hindi Image Source : PTI Stuart Broad

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर तारीफ की है। वार्न ने कहा है कि ब्रॉड के पास 700 टेस्ट विकेट लेने का मौका है। ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन क्रैग ब्रैथवेट को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें और इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज है।

वार्न ने ब्रॉड के प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, "जीत पर और 500 विकेट लेने पर बधाई साथी, वो भी सिर्फ 34 साल में, आपके पास काफी समय है, 700 से ज्यादा विकेट लेने का।"

वॉर्न के अलावा भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड की जमकर तारीफ की है।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "इंग्लैंड को सीरीज जीतने पर बधाई। जैसा मैंने पहले भी कहा है कि उनके पैरों में स्प्रिंग है और वह एक मिशन पर थे। उन्हें भी 500 टेस्ट विकेट लेने पर बधाई। शानदार उपलब्धि।"

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन पहले स्थान पर और वार्न दूसरे नंबर हैं। ब्रॉड टेस्ट में सबसे धीरे 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 140 टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल किया है।

Latest Cricket News