A
Hindi News खेल क्रिकेट लार और गेंद से छेड़खानी की बहस के बीच शेन वॉर्न ने दिया ये बेहतरीन सुझाव

लार और गेंद से छेड़खानी की बहस के बीच शेन वॉर्न ने दिया ये बेहतरीन सुझाव

वॉर्न का कहना है कि गेंद को एक तरफ से भारी रखें ताकि चमक की जरूरत ही नहीं रहे। वॉर्न का मानना है कि इससे तेज गेंदबाजों को सपाट विकेटों पर भी स्विंग लेने में मदद मिलेगी।

Shane Warne gave this excellent suggestion between the debate of saliva and ball tampering- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shane Warne gave this excellent suggestion between the debate of saliva and ball tampering

कोविड-19 महामारी के बाद जब क्रिकेट शुरू होगा तब गेंद पर लार या पसीने के इस्तेमाल पर रोक लगाने की चर्चा से बाजार गर्म है। आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पर बैन लगाने का भी विचार कर रही है। कुछ पूर्व खिलाड़ी इससे सहमत है तो कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि अगर गेंदबाज को स्विंग ही नहीं मिलेगी तो वह मशीन बनकर रह जाएंगे और क्रिकेट सिर्फ बल्लेबाजों का गेम बन जाएगा।

ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन शेन वॉर्न ने गेंद को एक तरफ से भारी करने का सुझाव दिया है। वॉर्न का कहना है कि गेंद को एक तरफ से भारी रखें ताकि चमक की जरूरत ही नहीं रहे। वॉर्न का मानना है कि इससे तेज गेंदबाजों को सपाट विकेटों पर भी स्विंग लेने में मदद मिलेगी। 

उन्होंने ‘स्काइ स्पोटर्स’ के क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा,‘‘गेंद को एक तरफ से भारी क्यों नहीं बनाया जा सकता ताकि ये हमेशा स्विंग ले। यह एक टेप लगाई हुई टेनिस गेंद या लॉन बॉल की तरह रहेगी।’’ 

ऑस्ट्रेलिया की गेंद निर्माता कंपनी कूकाबूरा ने मोम का एप्लीकेटर बनाना शुरू कर दिया है जो लार और पसीने का विकल्प होगा। यह एक महीने में तैयार हो जायेगा। 

ये भी पढ़ें - ECB ने ‘द हंड्रेड’ से जुड़े खिलाड़ियों के कॉन्ट्रेक्ट रद्द करने का फैसला किया

वॉर्न ने कहा,‘‘मुझे नहीं पता कि क्या आप वकार युनूस या वसीम अकरम जैसी स्विंग लाना चाहते हैं। लेकिन इससे सपाट पिचों पर भी स्विंग मिल जायेगी। यह आगे बढ़ने का सही तरीका होगा और गेंद के साथ छेड़खानी भी नहीं करनी होगी।’’ 

उन्होंने कहा कि इतने साल में बल्ले बड़े और हल्के हो गए हैं लेकिन गेंद में कोई बदलाव नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस सुझाव से गेंद और बल्ले में संतुलन स्थापित हो सकता है।’’

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News