ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर और आईपीएल के पहले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स को ख़िताब दिलाने वाले शेन वार्ने फिर ipl में नज़र आएंगे. उन्होंनेने कहा है कि वे आगामी 7 अप्रैल को शुरू होने वाले आईपीएल के 11वें सीज़न में वापसी करेंगे. वार्न ने विस्तार से नहीं बताया कि वे कैसे, किस भूमिका में और किस टीम के साथ आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं. शेन वार्न ने आईपीएल के पहले सीजन में बिना किसी सितारों वाली स्थानीय लड़कों की टीम के साथ ही राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल का पहला खिताब दिलाया था.
कुछ ही दिन पहले ही शेन वार्न ने ट्वीट किया करके बताया कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है और मै बहुत उत्साहित हूं. हां यह आईपीएल 2018 के बारे में है.
शेन वार्न आखिरी बार 2011 में आईपीएल में खेले थे. वे राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान के साथ कोच दोनों की भूमिका एक साथ निभा चुके हैं. उसके बाद वे कॉमेंटेटर की भूमिका में भी नजर आए थे. वहीं राजस्थान रॉयल्स दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही है. 2013 में ही भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग के आरोपों की वजह से राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का बैन लग गया था. राजस्थान रॉयल्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स पर भी बैन लगाया गया था. चेन्नई सुपर किंग्स की भी इसी साल वापसी हो रही है. इस साल आईपीएल की शुरूआत 7 अप्रैल 2018 में हो रही है.
Latest Cricket News