A
Hindi News खेल क्रिकेट सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम के फैन हुए शेन वार्न, तारीफ में कह दी यह बात

सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम के फैन हुए शेन वार्न, तारीफ में कह दी यह बात

शेन वार्न ने सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों के ‘साहसिक’ रवैये की जमकर प्रशंसा की है।

Shane warne, India vs Australia, sports, cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY Shane warne

अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को ‘अद्भुत’ करार देते हुए तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजों के ‘साहसिक’ रवैये की प्रशंसा की। भारत ने 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट पर 334 रन बनाकर तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराया। 

इससे सीरीज अब भी 1-1 से बराबर हैं। चौथा और अंतिम टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को पांचवें दिन जीत के लिये आठ विकेट और भारत को 309 रन चाहिए थे। आखिर में भारतीय बल्लेबाजों ने क्रीज पर पांव जमाकर अपनी टीम को अंतिम मैच से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलायी।

वार्न ने मैच के बाद ट्वीट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच क्या अद्भुत सीरीज चल रही है। टेस्ट क्रिकेट में आज का दिन शानदार था। भारत के साहसिक रवैये और उनके आज के प्रयासों की जितनी तारीफ की जाए कम है। यह बेजोड़ था। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों टीमों ने एससीजी (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड) पर कोई कसर नहीं छोड़ी। मुझे इसलिए टेस्ट क्रिकेट पसंद है। ’’ 

Latest Cricket News