कोलकाता। पूर्व टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान शहरियार नफीस ने कहा कि आलराउंडर शाकिब अल हसन की टी20 श्रृंखला से अनुपस्थिति बांग्लादेश के लिये फायदेमंद हो सकती है क्योंकि इससे युवा खिलाड़ियों के पास रातोंरात चमकने का अच्छा मौका है।
बांग्लादेश को भारत रवाना होने से पहले बड़ा झटका लगा था जब आईसीसी ने उनके टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान शाकिब पर दो साल का प्रतिबंध लगाया क्योंकि उन्होंने तीन बार भ्रष्टाचार की पेशकश की रिपोर्ट नहीं की थी।
दुनिया के नंबर एक वनडे आल राउंडर शाकिब के प्रतिबंध और व्यक्तिगत कारणों से दौरे में नहीं खेलने वाले सीनियर बल्लेबाज तमीम इकबाल की अनुपस्थिति से बांग्लादेश की टीम में अनुभव की कमी होगी।
शहरियार ने 24 टेस्ट, 75 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ युवा बांग्लादेशी खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के लिये इससे बड़ा मौका नहीं हो सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब भारतीय टीम खेलती है तो पूरी दुनिया देखती है। बांग्लादेश के लिये स्टार बनने का बड़ा मौका है।’’
Latest Cricket News