बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सोमवार को ये जानकारी दी है। बोर्ड ने बताया कि शाकिब बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे और अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं।
शाकिब की चोट की लगातार निगरानी की जा रही है और सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद यह पुष्टि की गई है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बीसीबी ने एक बयान में कहा, "शाकिब इस हफ्ते टीम बायो-सिक्योरिटी बबल को छोड़ देंगे और फिलहाल ढाका में बीसीबी मेडिकल की निगरानी में रहेंगे क्योंकि वह अभी रिकवरी कर रहे हैं।"
गौरतलब है कि बांग्लादेश और विंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 11 फरवरी से ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज पहला टेस्ट 3 विकेट से जीतने के बाद सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।