दुनियाभर में फैली कोरोनावायरस महामारी के बाद जब क्रिकेट बहाल होगा तो उसके लिए क्या नियम कानून होंगे इसका ऐलान आईसीसी ने पिछले शुक्रवार को ही कर दिया था, लेकिन बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इस पर सवाल उटाते हुए कहा है कि आईसीसी को अपने कई दिशानिर्देशों पर अधिक स्पष्टता की जरूरत है। शाकिब का कहना है कि क्या बल्लेबाजों अपने अपने छोर पर खड़े रहना होगा? स्टेडियम में क्या कोई दर्शक नहीं होगा? विकेटकीपर क्या दूर खड़ा होगा? करीबी क्षेत्ररक्षकों का क्या होगा? इन चीजों पर चर्चा किए जाने की जरूरत है।
बुकी के संपर्क में आने की जानकारी ना देने की वजह से एक साल का बैन झेल रहे शाकिब ने ‘प्रोथोम आलो’ समाचार पत्र ने कहा, ‘‘अब हम सुन रहे हैं कि यह (कोरोना वायरस) शायद 12 फीट की दूरी से भी फैल सकता है, सिर्फ तीन या छह फीट नहीं। इसका मतलब हुए कि ओवर के अंत में बल्लेबाज एक दूसरे के पास नहीं आ पाएंगे।’’
उन्होंने कहा,‘‘क्या उन्हें अपने अपने छोर पर खड़े रहना होगा? स्टेडियम में क्या कोई दर्शक नहीं होगा? विकेटकीपर क्या दूर खड़ा होगा? करीबी क्षेत्ररक्षकों का क्या होगा? इन चीजों पर चर्चा किए जाने की जरूरत है।’’
ये भी पढ़ें - क्रिकेट से भी अधिक इस खेल के दिवाने हैं रोहित शर्मा
आईसीसी ने गेंदबाजों के लिए मैच प्रारूप के आधार पर ट्रेनिंग के समय का सुझाव दिया है जिसे उन्हें न्यूनतम पांच से छह हफ्ते की ट्रेनिंग का मौका मिलेगा। इसमें
अंतिम तीन हफ्ते में मैच की स्थिति के अनुरूप ट्रेनिंग होगी जिससे कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी वापसी सुनिश्चित हो सके। शाकिब ने हालांकि कहा कि आईसीसी के स्थिति का उचित आकलन किए बगैर क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की स्वीकृति देने की संभावना नहीं है। इस स्टार आलराउंडर ने साथ ही कहा कि वह अपनी वापसी के दिन गिनते हुए समय बिता रहे हैं।
ये भी पढ़ें - लार के बैन से गेंदबाजों को मिलेगा अपने कौशल में सुधार करने का मौका - जो रूट
उन्होंने कहा, ‘‘मैं दो तरीकों से दिन गिन रहा हूं। पहला, कोरोना वायरस कब खत्म होगा और दूसरा, मेरा निलंबन कब खत्म होगा। मैं मुश्किल समय से गुजर रहा हूं। हालांकि कहीं पर भी कोई क्रिकेट नहीं हो रहा है लेकिन मुझे पता है कि अगर कल यह शुरू हो गया तो मैं क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा।’’
(With PTI Inputs)
Latest Cricket News