बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि उनकी टीम इस साल वेस्टइंडीज में मिली हार का बदला लेकर खुश है। बाग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में तीन दिनों के अंदर हरा कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पारी और 219 और 166 रन से हराया था। इस दौरान बांग्लादेश ने टेस्ट में अपना सबसे कम स्कोर भी बनाया था।
एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम महज 43 रन पर सिमट गई थी। शाकिब ने कहा वेस्टइंडीज में मिली करारी शिकस्त के बाद उन्हें टीम से ऐसी ही प्रतिक्रिया की उम्मीद थी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में जो भी खिलाड़ी थे उन्होंने वैसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी। इसलिए वे इस सीरीज (घरेलू) में कुछ करना चाहते थे ताकि प्रशंसकों को हमारी काबिलियत पर शक ना हो। उन्होंने अपने घरेलू हालात का फायदा उठाया हमने अपने।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण सीरीज थी। मुझे हर खिलाड़ी से अतिरिक्त प्रयास की उम्मीद थी। उस तरह से सीरीज (वेस्टइंडीज में) गंवाने के बाद हमें काफी कुछ साबित करना था।’’
Latest Cricket News