A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2021: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें

T20 World Cup 2021: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें

शाकिब के नाम अब 39 विकेट हो गए हैं। शाकिब ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 28 मैच खेले हैं और उनका बॉलिंग औसत 16.41 और इकॉनमी 6.38 का रहा है। 

Shakib Al Hasan Creates History, Becomes Highest Wicket Taker In T20 World Cup T20 World Cup 2021- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shakib Al Hasan Creates History, Becomes Highest Wicket Taker In T20 World Cup T20 World Cup 2021

बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 9वें मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वह टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी की बराबरी कर ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शाकिब ने पीएनजी के खिलाफ अपने 4 ओवर के कोटे में 9 रन खर्च कर 4 विकेट लिए। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 37 गेंदों पर 46 रन की पारी भी खेली थी। शाकिब को इस ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

बेन स्टोक्स एशेज सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कर सकते हैं वापसी

शाकिब इन 4 विकेट के साथ टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर पहुंच गए हैं। शाकिब के नाम अब 39 विकेट हो गए हैं। शाकिब ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 28 मैच खेले हैं और उनका बॉलिंग औसत 16.41 और इकॉनमी 6.38 का रहा है। यह टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी बार था जब शाकिब ने एक पारी में चार विकेट लिए।

खिलाड़ी अवधि मैच ओवर विकेट औसत इकॉनमी 4 5
शाकिब अल हसन 2007-2021 28 100.1 39 16.41 6.38 3 0
शाहिद अफरीदी 2007-2016 34 135 39 23.25 6.71 2 0
लासिथ मलिंगा 2007-2014 31 102.4 38 20.07 7.43 0 1
सईद अजमल 2009-2014 23 89.2 36 16.86 6.79 3 0
अजंदा मेंडिस 2009-2014 21 78.3 35 15.02 6.7 1 1

हिमा दास ने कोरोना वायरस को दी मात, एक हफ्ते पहले हुई थी पॉजिटिव

कप्तान महमूदुल्लाह के तूफानी अर्धशतक और शाकिब अल हसन के आलराउंड खेल की बदौलत बांग्लादेश ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में गुरुवार को यहां पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 84 रन से हराकर सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई किया। बायें हाथ के स्पिनर शाकिब ने नौ रन पर चार विकेट चटकाते हुए पीएनजी के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ दी जिससे टीम 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गई। तेज गेंदबाजों तास्किन अहमद और मोहम्मद सैफुद्दीन ने भी क्रमश: 12 और 21 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। 

Latest Cricket News