बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने करियर में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन वनडे की घरेलू सीरीज में शाकिब ने एक साल के बैन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और उन्होंने बैट और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही शाकिब दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने अपने घरेलू सरजमीं पर वनडे, टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल को मिला 6000 रन और 300 विकेट लिया है। अपने घर में ऐसा करने वाले शाकिब पहले ऑलराउंडर बने हैं।
यह भी पढ़ें- पंत ने बताया कैसे सोशल मीडिया पर बनता था उनका मजाक, आहत होकर फिर इस तरह दिया सबको जवाब
33 साल के इस बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। इससे पहले उन पर मैच फिक्सिंग करने वाले बुकी से संपर्क में आने का आरोप लगा था जिसकी जानकारी उन्होंने आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को नहीं दी थी।
बहरहाल शाकिब की वापसी शानदार रही और घरेलू वनडे सीरीज में शुरुआत के दो मैचों में उन्होंने 6 विकेट लिए। इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने 80 रन (चटगांव में खेले जा रहे तीसरे वनडे को मिलाकर) बनाए हैं। शाकिब इस मौजूदा सीरीज में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने हैं।
शाकिब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 44 गेंद में महज 8 रन खर्च कर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके थे। उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।
यह भी पढ़ें- SL vs ENG : क्रिकेट के मैदान में जब नजर आई छिपकली तो ICC ने इस तरह लिए मजे, देखें वायरल Video
वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने कुल दो विकेट हासिल किए और बल्लेबाजी के दौरान 43 रनों की नाबाद पारी खेली। शाकिब के इस शानदार खेल से बांग्लादेश ने इस मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई थी।
तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।
Latest Cricket News