A
Hindi News खेल क्रिकेट शाकिब अल हसन का बैन टीम के लिए आश्चर्य जनक घटना- मोहम्मद अशराफुल

शाकिब अल हसन का बैन टीम के लिए आश्चर्य जनक घटना- मोहम्मद अशराफुल

35 वर्षीय अशरफुल ने कहा कि वह यह देखकर दुखी हैं कि उनके बाद के खिलाड़ी भी इसी रास्ते पर चल पड़े हैं।

Shakib Al Hasan, Mohammad Adshraful, Ind vs Ban t20, Bangladesh, Team India- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shakib Al Hasan and Mohammad Adshraful

ढाका। भारत के खिलाफ सीरीज खेलने आई बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशराफुल का मानना है कि हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर लगा प्रतिबंध सिस्टम के लिए चौंकाने वाली घटना है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के कारण पांच साल का प्रतिबंध झेलने वाले अशरफुल अब प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं। जबकि उनकी राष्ट्रीय टीम भर पहुँच चुकी है और पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा। 

उन्होंने कहा कि अब अगले 12 महीने शाकिब के लिए काफी मुश्किल होने वाले हैं।

अशरफुल ने क्रिकइंफो से कहा, "हमारे मामले अलग है। उन्होंने सट्टेबाजी की जानकारी प्रशासन को नहीं दी जबकि मैं पूरी तरह से स्पॉट फिक्सिंग में शामिल था।"

उन्होंने कहा, "लेकिन यह सिस्टम के लिए एक चौंकाने वाली घटना है। हम क्रिकेट से प्यार करते हैं। शाकिब ने जो कुछ भी किया है, उसको शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मुझे लगता है कि यहां उनके बारे में कोई ज्यादा खबर नहीं है।"

35 वर्षीय अशरफुल ने आगे कहा कि वह यह देखकर दुखी हैं कि उनके बाद के खिलाड़ी भी इसी रास्ते पर चल पड़े हैं।

पूर्व कप्तान ने कहा, "मेरा मानना था कि मेरे बाद कोई भी बांग्लादेशी क्रिकेटर इस तरह की परेशानियों में नहीं पड़ेगा। हम दोनों के मामले अलग हैं, लेकिन सजा यह है कि हमें क्रिकेट के दूर रहना है।"

Latest Cricket News