पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डरपोक बताया था। अफरीदी के इस बयान पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कशमीर की टीम को शामिल करने को कहेंगे और वह पीएसएल का अपना आखिरी सीजन कश्मीर के कप्तान के रूप में खेलना चाहेंगे।
41 सेकंड के इस वीडियो में अफरीदी ने कहा "मैं रिक्वेस्ट करूंगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से पीसीबी से कि अगली बार जो पीएसएल होगा उस पीएसएल में जो अगली टीम होगी वो कश्मीर के नाम से होगी और मैं अपना आखिरी सीजन कश्मीर को बतौर कप्तान लीड करना चाहूंगा।"
उल्लेखनीय है, अफरीदी ने पीएम मोदी को डरपोक बताते हुए कहा था इतने छोटे से कश्मीर के लिए उन्होंने 7 लाख की फौज जमा की है जबकि पाकिस्तान की कुल फौज 7 लाख की है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उनके पीछे 22-23 करोड़ की फौज (पाकिस्तान की जनसंख्या) खड़ी है।'
ये भी पढ़ें - विराट कोहली ने बताया कैसे मिली भारतीय बल्लेबाजों को 155 KMPH वाले गेंदबाजों को खेलने में मदद
अफरीदी ने आगे कहा था 'मैं आपसे मिलकर बेहद खुश हूं लेकिन बहुत बड़ी बीमारी पूरी दुनिया में फैली हुई है। लेकिन इससे भी बड़ी बीमारी मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के दिलो-दिमाग में है और वह बीमारी मजहब की बीमारी है। मजहब को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे हमारे कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं। उन्हें जवाब देना होगा।'
इसके जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक ट्वीट किया था। गंभीर ने ट्वीट में लिखा था 'पाकिस्तान के पास 7 लाख फौजी हैं और 20 करोड़ लोग उनके पीछे खड़े हैं, ऐसा कहना है 16 साल के शख्स शाहिद अफरीदी का। फिर भी कश्मीर के लिए 70 साल से भीख मांग रहे हो। अफरीदी, इमरान और बाजवा जैसे जोकर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ जहर ही उगल सकते हैं जिससे पाकिस्तान के लोगों का बेवकूफ बनाते रहें लेकिन फैसले के दिन तक कश्मीर नहीं मिलेगा! याद है ना बांग्लादेश?'
Latest Cricket News