A
Hindi News खेल क्रिकेट कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अफरीदी ने 20 हजार USD में खरीदा मुसफिकुर रहीम का बल्ला

कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अफरीदी ने 20 हजार USD में खरीदा मुसफिकुर रहीम का बल्ला

शाहिद अफरीदी ने विकेटकीपर बल्लेबाज मुसफिकुर रहीम के बल्ले को 20,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदकर बांग्लादेश में वायरस से प्रभावित लोगों की मदद में अपना योगदान दिया।

Shahid Afridi, Mushfiqur Rahim, Bangladesh, Pakistan- India TV Hindi Image Source : TWITTER/THEPSLT20 Shahid Afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों की बढ़-चढ़ कर मदद कर रहे हैं। पाकिस्तान के अलावा अफरीदी ने दूसरे देशों के लोगों के लिए भी मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुसफिकुर रहीम का एक बैट को 20,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदकर बांग्लादेश में वायरस से प्रभावित लोगों की मदद में अपना योगदान दिया।

रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2013 में जिस बैट से दोहरा शतक जड़ा था उसे उन्होंने कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद से लिए नीलाम करने का फैसला किया जिसे अफरीदी ने बोली लगाकर खरीदा।

यह भी पढ़ें-  आईसीसी 28 मई को कर सकती है T20 वर्ल्ड कप के भविष्य पर फैसला

ईएसपीएन से बात करते हुए रहीम ने कहा, ''शाहिद अफरीदी ने मेरे बैट को खरीदा। मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि वे इस मुश्किल दौर में लोगों की मदद के लिए डट कर खड़े हुए हैं।''

वहीं पिछले सप्ताह रहीम के बैट के लिए कुछ लोगों फ्रॉड ऑक्शन की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने नीलामी को रद्द कर दिया था और फिर बाद में अफरीदी ने खुद उनसे संपर्क कर अपने फाउंडेशन की तरफ बैट खरीदने की इच्छा जाहिर की।

रहीम ने कहा, ''हमने देखा की ऑक्शन में कुछ लोग धांधली करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए मैंने इसे रद्द करने का फैसला लिया। इसके बाद शाहिद भाई यह खबर सुनकर उन्होंने खुद मुझे संपर्क किया और 20 हजार अमेरिकी डॉलर में बैट खरीदने की इच्छा जाहिर की।''  

यह भी पढ़ें-  दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से की रहम की अपील, अपने किए पर है उन्हें पछतावा

इसके अलावा मुसफिकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी शाहिद अफरीदी एक वीडियो मैसेज को भी शेयर किया। 

अफरीदी ने अपनी इस वीडियो में कहा, ''आप बहुत ही शानदार काम कर रहे हैं। ऐसा सिर्फ रियल लाइफ हीरो ही कर सकते हैं। हमलोग एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। इस समय हमें एक दूसरे के प्यार और समर्थन की जरुरत है।''

अफरीदी ने कहा, ''मैं पूरे पाकिस्तान की तरफ से आपका बैट खरीदना चाहता हूं। मैं दुआ करता हूं कि सबकुछ जल्दी ही ठीक होगा और हम जल्द एक दूसरे मिलेंगे।''

आपको बता दें कि दुनियाभर के कई बड़े क्रिकेटर इस महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने अपने कुछ सामानों को नीलामी के लिए रखा था।

इसके अलावा विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे जोस बटलर ने भी फाइनल मुकाबले में इस्तेमाल की गई अपनी जर्सी को नीलाम किया था जिस पर 65000 पाउंड की बोली लगी थी।

Latest Cricket News