भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के बीच तकरार क्रिकेट के मैदान से चली आ रही है। मैदान पर अपसी गहमा-गहमी के बाद ये दोनों खिलाड़ी अब क्रिकेट के मैदान के बाहर भी जुबानी जंग लड़ते हुए दिखाई देते हैं। हाल ही में अफरीदी ने कश्मीर मुद्दे पर बयान बाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डरपोक बताया था जिसके बाद ट्विटर पर गंभीर ने अफरीदी को जमकर लताड़ लगाई थी। इन दोनों के बीच लंबे अरसे से चली आ रही ये जुबानी जंग फैन्स को खूब रास आती है, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनिस का मानना है कि दोनों खिलाड़ियों को शांत हो जाना चाहिए।
गोलोफैन्स पर क्यू20 चैट सीरीज में वकारा ने कहा "गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच जुबानी जंग को अब काफी समय हो गया है। मुझे लगता है कि अब उन्हें शांत और समझदार होने की जरूरत है। मेरी उन्हें यही सलाह है कि अगर आप शांत नहीं हो सकते तो दुनिया में किसी जगह जाएं और एक दूसरे से बात करें।"
ये भी पढ़ें - निदहास ट्रॉफी को याद कर रोहित शर्मा ने दी दिनेशे कार्तिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं
वकार ने आगे कहा "सोशल मीडिया पर आप ऐसा ही करते रहे तो लोगों को यह काफी पसंद आता है और लोग इसका आनंद लेते हैं। मुझे लगता है दोनों को समझदार होने की जरूरत है।"
बता दें, हाल ही में अफरीदी ने कश्मीर मुद्दे पर बात करते हुए कहा था 'वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी। इतने छोटे से कश्मीर के लिए उन्होंने 7 लाख की फौज जमा की है जबकि पाकिस्तान की कुल फौज 7 लाख की है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उनके पीछे 22-23 करोड़ की फौज (पाकिस्तान की जनसंख्या) खड़ी है।'
ये भी पढ़ें - शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास, पहले से ज्यादा महसूस कर रहे हैं फिट
जिसके जवाब में गंभीर ने ट्विट किया था 'पाकिस्तान के पास 7 लाख फौजी हैं और 20 करोड़ लोग उनके पीछे खड़े हैं, ऐसा कहना है 16 साल के शख्स शाहिद अफरीदी का। फिर भी कश्मीर के लिए 70 साल से भीख मांग रहे हो। अफरीदी, इमरान और बाजवा जैसे जोकर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ जहर ही उगल सकते हैं जिससे पाकिस्तान के लोगों का बेवकूफ बनाते रहें लेकिन फैसले के दिन तक कश्मीर नहीं मिलेगा! याद है ना बांग्लादेश?'
Latest Cricket News