हैंपशायर क्रिकेट ने पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। अफरीदी हैंपशायर के लिए विटालिटीटी- 20 ब्लास्ट में इस साल टीम के लिए मैदान पर उतरेंगे।
हैंपशायर ने अपने एक बयान में कहा, ''20 साल का यह खिलाड़ी इस साल विटालिटीटी-20 ब्लास्ट में टीम के लिए खेलेंगे।अफरीदी 2 सितंबर को हैंपशायर जुड़ेंगे और आगामी 4 अक्टूबर तक वह टीम के साथ बने रहेंगे।
अफरीदी टीम के साथ सात ग्रुप मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा टीम अगर नॉकआउट स्टेज में पहुंच जाती है तो वह उस दौरान भी टीम के साथ बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें- सुरेश रैना ने दिए सीएसके में वापसी के संकेत, बताया नहीं है फ्रेंचाइजी के साथ कोई मतभेद
वहीं अगर टीम नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंचती है तो उनका टीम के साथ करार समाप्त हो जाएगा।
अफरीदी इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। जहां टीम ने तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली है।
सीरीज आखिरी टी-20 मुकाबला मंगलवार को खेला गया था जिसमें पाकिस्तान की टीम ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 से बराबर किया।
इस मुकाबले में अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन खर्चकर इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को आउट किया।
Latest Cricket News