आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने सेमीफाइन में अपनी जगह पक्की कर ली है। टूर्नामेंट के अपने तीसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 रनों से हराया। भारत के इस जीत में 16 साल की युवा ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा का योगदान सबसे महत्वपूर्ण रहा।
शेफाली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार अंतराल पर गिरते विकटों के बीच भारत के लिए 34 गेंदों में महत्वपूर्ण 46 रनों की पारी खेली। शेफाली ने अपनी इस पारी में 4 चौके और तीन छक्के भी लगाए। इस पारी के साथ ही मौजूदा टी-20 विश्व कप में शेफाली ने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
शेफाली टी-20 विश्व कप के अबतक अपनी तीन पारियों में भारत के लिए 114 रन बनाए जिसमें 8 छक्के और 3 चौके शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.7 का रहा है जो इस टूर्नामेंट में अबतक किसी भी बल्लेबाज से अधिक है।
हालांकि शेफाली के भारतीय महिला टीम के लिए अबतक कुल 17 टी-20 मैच खेल चुकीं हैं जिसमें उन्होंने 147.97 की स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए हैं।
शेफाली की इस दमदार बल्लेबाजी की बदौलत ही भारतीय टीम आठ विकेट पर 133 रन का स्कोर बनाया और फिर न्यूजीलैंड की टीम को पांच विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर ही सीमित कर दिया।
Latest Cricket News