अखिल भारतीय वरिष्ठ महिला चयन समिति ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय टेस्ट, एकदिवसीय और टी 20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। टी20 टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पहली बार टेस्ट और वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब रही है। वहीं शिखा पांडे और तान्या भाटया की टीम में वापसी हुई है। वहीं झारखंड की विकेट कीपर बल्लेबाज इंदरानी रॉय को पहली बार इंटरनेशनल टीम के लिए खेलने के लिए चुना गया है।
इस दौरे की शुरुआत 16 जून को खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से होगी, वहीं इसके बाद तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच की सीरीज खेली जानी है।
टेस्ट और वनडे के लिए भारत की सीनियर महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), पुनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमली रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेट कीपर) ), इंद्राणी रॉय (विकेट कीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव।
T20I के लिए भारत की सीनियर महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेट-कीपर), इंद्राणी रॉय (विकेट) -कीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर।
Latest Cricket News