A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया में जगह के लिए संघर्ष कर रहे अश्विन को लगा एक और झटका, फिसल गया ये मौक़ा

टीम इंडिया में जगह के लिए संघर्ष कर रहे अश्विन को लगा एक और झटका, फिसल गया ये मौक़ा

टीम इंडिया की सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे आर. अश्विन के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. 50 ओवर ओवर की देवधर ट्रॉफ़ी में अश्विन के लिए गेंदबाज़ी कौशल दिखाने का मौक़ा था जो उनके हाथ से फिसल गया.

Ashwin- India TV Hindi Ashwin

टीम इंडिया की सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे आर. अश्विन के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. 50 ओवर ओवर की देवधर ट्रॉफ़ी में अश्विन के लिए गेंदबाज़ी कौशल दिखाने का मौक़ा था जो उनके हाथ से फिसल गया. इंडिया-ए टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन पैर में तकलीफ के कारण देवधर ट्रॉफी 2017-18 से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को बताया कि पैर में तकलीफ के कारण अश्विन को एक सप्ताह तक आराम करने को कहा गया है. बता दें कि क्रिकेट के छोटे प्रारुप में युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव कप्तान विराट कोहली और चीफ़ कोच रवि शास्त्री की पहली पसंद बन गए हैं.

चयन समिति ने अश्विन की जगह स्पिन गेंदबाज़ शाहबाज़ नदीम का टीम में शामिल करने का फैसला किया है और अंकित बावने को इंडिया-ए का कप्तान बना दिया है.  इस बदलाव को संतुलन प्रदान करने के लिए अक्षदीप नाथ को इंडिया-बी टीम में भेज दिया गया है. देवधर ट्रॉफी के सभी मैच 4 से 8 मार्च तक हिमाचल के धर्मशाला में खेले जाएंगे.

इंडिया-ए: अंकित बावने (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, शाहबाज नदीम, शुभमन गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बासिल थम्पी, कुलवंत खजरोलिया, अमनदीप खरे, रोहित रायडू.

इंडिया-बी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईआसवारन, अक्षदीप नाथ, मनोज तिवारी, सिद्धेश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर), जयंत यादव, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्षल पटेल, उमेश यादव, रजत पाटीदार.

Latest Cricket News