टीम इंडिया बुधवार को साउथ अफ़्रीका के लंबे और कठिन दौरे पर रवाना हो गई लेकिन रवानगी के ठीक पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन की एड़ी की चोट लग गई है. टीम प्रबंधन के लिए ये बेहद चिंता की बात है क्योंकि अगर वो समय पर फिट नहीं होते हैं तो 5 जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में उनका खेलना मुश्किल हो जाएगा. दक्षिण अफ्रीका रवानगी के पहले धवन को होटल में लंगड़ाते हुए देखा गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक धवन के बाईं एड़ी में पट्टियां बंधी हुईं थीं और फ़िज़ियो पैट्रिक फरहार्ट उनकी देखरेख कर रहे थे. धवन का एमआरआई स्कैन भी कराया गया है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फ़िज़ियो का ध्यान धवन पर है और अभी उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को कोई रिपोर्ट नहीं दी है.
बहरहाल, शिखर धवन टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका रवाना हो चुके हैं हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वह पहले मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. अगर धवन पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो केएल राहुल को मुरली विजय के साथ ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है.
Latest Cricket News