A
Hindi News खेल क्रिकेट दर्शकों के बगैर होगा पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का आयोजन

दर्शकों के बगैर होगा पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का आयोजन

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच अगले महीने होने वाली टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज दर्शकों के बिना खेली जाएगी। 

<p>दर्शकों के बगैर होगा...- India TV Hindi Image Source : PTI दर्शकों के बगैर होगा पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का आयोजन

लाहौर| पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच अगले महीने होने वाली टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज दर्शकों के बिना खेली जाएगी। क्रिकबज के अनुसार, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन टी20 मैचों की सीरीज अप्रैल-मई में खेली जानी है और इस सीरीज में दर्शकों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है।

पाकिस्तान की टीम 17 अप्रैल को जिम्बाब्वे के लिए रवाना होगी और यह दौरा 21 अप्रैल को पहले टी20 मैच के साथ शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 29 अप्रैल से खेला जाएगा।

IND v ENG, 3rd ODI : विराट कोहली ने एक हाथ से कैच पकड़कर किया हर किसी को हैरान, देखें वीडियो

पाकिस्तान इंटरनेशनल क्रिकेट के निदेशक जाकिर खान ने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना के बाद क्रिकेट गतिविधियां शुरू करने में अहम रोल निभाया है और जिम्बाब्वे के साथ दौरा इसी कड़ी में अगला कदम है। हमने कोशिश की है कि क्रिकेट सुरक्षित माहौल में खेला जाए और हम ऐसे कठिन समय में भी इसी कोशिश में हैं।"

Latest Cricket News