A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC फाइनल में भारत की हार के बाद सहवाग का मिजार्पुर मीम हो रहा जमकर वायरल

WTC फाइनल में भारत की हार के बाद सहवाग का मिजार्पुर मीम हो रहा जमकर वायरल

वीरेंद्र सहवाग ने साउथेम्प्टन में डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड से भारत की हार पर निराशा व्यक्त करने के लिए लोकप्रिय वेब सीरीज 'मिजार्पुर' से सोशल मीडिया पर एक मजेदार मीम पोस्ट किया है।

<p>WTC फाइनल में भारत की...- India TV Hindi Image Source : GETTY WTC फाइनल में भारत की हार के बाद सहवाग का मिजार्पुर मीम हो रहा जमकर वायरल

नई दिल्ली| भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने साउथेम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड से भारत की हार पर निराशा व्यक्त करने के लिए लोकप्रिय वेब सीरीज 'मिजार्पुर' से सोशल मीडिया पर एक मजेदार मीम पोस्ट किया है। मीम 'मिजार्पुर' में मुख्य अभिनेता पंकज त्रिपाठी को दिखाता है - जो अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया का किरदार निभाते हैं - अंजुम शर्मा को डांटते हैं, जो 'शरद शुक्ला' का किरदार निभाते हैं, जो धारावाहिक में एक प्रतिपक्षी है।

सहवाग, टेस्ट में भारत के एकमात्र ट्विन-ट्रिपल सेंचुरियन ने मेम को कैप्शन दिया, आपसे बेहतर उम्मीद किए हम (मुझे आपसे बेहतर उम्मीदें थीं)। तब से मीम को 52,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

सहवाग ने केन विलियमसन के लड़कों को भी बधाई दी, जिन्होंने न्यूजीलैंड के दो दशक लंबे आईसीसी ट्रॉफी सूखे को समाप्त किया। वीरू नाम से मशहूर सहवाग ने रॉस टेलर के साथ कीवी कप्तान की एक तस्वीर को ट्वीट किया और लिखा, एक ही देश में 2 साल पहले 50 ओवर के चैंपियन होने से चूक गए, लेकिन जीत गए उद्घाटन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शैली में, बहुत-बहुत बधाई। बिल्कुल योग्य चैंपियन।

रविंद्र जडेजा के WTC फाइनल की प्लेइंग इलेवन में चयन पर संजय मांजरेकर ने उठाए सवाल

 

कीवी टीम को 2019 आईसीसी 50 ओवर विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी। वह मैच सुपर ओर तक खिंचा था।

कपिल देव की अगुवाई में आज ही के दिन भारत ने दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को पटखनी देते हुए 1983 वर्ल्ड कप में रचा था इतिहास

Latest Cricket News