A
Hindi News खेल क्रिकेट सहवाग नाडा डोपिंग रोधी अपील पैनल के सदस्य बने

सहवाग नाडा डोपिंग रोधी अपील पैनल के सदस्य बने

अपने ज़माने के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग और दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी विनय लांबा को नाडा के डोपिंग रोधी अपील पैनल (एडीएपी) का सदस्य बनाया गया है।

virender-sehwag- India TV Hindi virender-sehwag

नयी दिल्ली: अपने ज़माने के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग और दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी विनय लांबा को नाडा के डोपिंग रोधी अपील पैनल (एडीएपी) का सदस्य बनाया गया है। सहवाग और दिल्ली की तरफ से 1967 से 1981 के बीच 76 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले लांबा उस छह सदस्यीय पैनल के सदस्य हैं जिसकी अगुवाई सेवानिवृत जज आर वी ईश्वर करेंगे। पैनल के अन्य सदस्यों में सीनियर एडवोकेट विभा दत्ता मखीजा, डा. नवीन डांग और हर्ष महाजन है। 

सूत्रों के अनुसार पैनल की गुरुवार दो घंटे तक बैठक चली लेकिन सहवाग उसमें उपस्थित नहीं हुए। नाडा ने इसके साथ डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल (एडीडीपी) के सदस्य भी नियुक्त किये जिसमें कुंजारानी देवी (भारोत्तोलन), अखिल कुमार (मुक्केबाजी), रीत अब्राहम (एथलेटिक्स), जगबीर सिंह (हाकी) और रोहित राजपाल (टेनिस) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। एडीडीपी के अध्यक्ष सेवानिवृत जिला एवं सत्र जज कुलदीप सिंह होंगे। इसके अन्य सदस्यों में मानिक डोगरा, नलिन कोहली, बीना गुप्ता और सुरभि मेहता (सभी एडवोकेट), विनोद डोगरा, डा. अंकित शर्मा और डा. चेंगप्पा शामिल है।

Latest Cricket News