A
Hindi News खेल क्रिकेट प्रवीण कुमार की इस तस्वीर को देखकर बोले रोहित शर्मा, 'पुराने दिनों की याद दिला दी'

प्रवीण कुमार की इस तस्वीर को देखकर बोले रोहित शर्मा, 'पुराने दिनों की याद दिला दी'

प्रवीण कुमार ने इस तस्वीर को शेयर करेत हुए लिखा 'वो भी क्या दिन थे, इसके बारे में क्या कहोगे रोहित शर्मा और सुरेश रैना?'

Seeing this picture of Praveen Kumar, Rohit Sharma said, 'Reminded me of the old days'- India TV Hindi Image Source : TWITTER : @PRAVEENKUMAR Seeing this picture of Praveen Kumar, Rohit Sharma said, 'Reminded me of the old days'

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ रोहित शर्मा और सुरेश रैना दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीर तब की है जब ये खिलाड़ी युवा हुआ करते थे। प्रवीण कुमार ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा 'वो भी क्या दिन थे, इसके बारे में क्या कहोगे रोहित शर्मा और सुरेश रैना?'

प्रवीण कुमार की इस तस्वीर को देखकर रोहित शर्मा भी पूरानी यादों में खो गए। रोहित ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा 'पुराने दिनों की याद दिला दी, वे भी क्या दिन थे दोस्त, क्या मजा था।'

सुरेश रैना ने भी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए प्रवीण कुमार की तारीफ की। रैना ने लिखा 'काफी शानदार मैच था भाई, मुझे अभी भी तुम्हारा स्पेल याद है जिसमें तुमने आउट स्विंग से दिलशान का ऑफ स्टंप उड़ाया था। सुरक्षित रहे, परिवार के लिए प्यार।'

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम को मिल सकती है हरी झंडी, BCCI अधिकारी ने दिए संकेत

उल्लेखनीय है, भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा लॉकडाउन में इस समय घर पर ही अपना समय बिता रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इरफान पठान और ब्रेट ली के साथ एक रैपिड फायर राउंड खेला जिसमें उनकी खूब खिंचाई हुई। बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में इरफान पठान ने रोहित से पूछा इस लॉकडाउन में आपने वो कौन सी चीज की है जिसे आपने कभी नहीं सोचा था कि करोगे? रोहित ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा 'वह किचन (रसोई) का काम है। अब मुझे हर तीन से चार दिन बाद रसोई में जाकर चेक करना पड़ता है कि कितना जरूरी सामान उपलब्ध है और बाजार से क्या-क्या सामान मंगवाना है। इतने सालों में मैंने कभी भी किचन में पैर नहीं रखा था लेकिन अब हर तीसरे चौथे दिन ऐसा करना पड़ता है। अब लगता है लॉकडाउन खत्म होने तक कि मैं इसमें मास्टरी कर लूंगा।'

ये भी पढ़ें - पुणे के एक क्रिकेट म्यूजियम ने 10 लाख में खरीदा पाकिस्तान टेस्ट कप्तान अजहर अली का बल्ला

इसके बाद ब्रेट ली ने तुरंत रोहित शर्मा से पूछा कि जैसे कि आप अब पिता बन गए हैं तो आपको अपनी बेटी से जुड़े किस काम में मजा आता है और किस काम में नहीं? इस पर रोहित शर्मा ने कहा "मुझे बेटी के साथ खेलना और उसे खाना खिलाना बहुत पसंद है। ना पसंद की बाद करें तो मुझे उसे सुलाना नहीं पसंद क्योंकि उसे गोद में लेकर पहले पूरा घर घूमना पड़ता है तब वह सोती है।"

Latest Cricket News