A
Hindi News खेल क्रिकेट जिसकी गेंद पर फिलिप ह्यूज ने तोड़ दिया था दम, उसकी बाउंसर से फिर हुआ बड़ा हादसा

जिसकी गेंद पर फिलिप ह्यूज ने तोड़ दिया था दम, उसकी बाउंसर से फिर हुआ बड़ा हादसा

सीन एबट की बाउंसर की वजह से फिर से मैदान पर बड़ा हादसा हुआ।

सीन एबट- India TV Hindi सीन एबट

आपको सीन एबट का नाम तो याद ही होगा। ऑस्ट्रेलिया का ये तेज गेंदबाज खेल जगत के सबसे दर्दनाक हादसे में शामिल रह चुका है। सीन एबट वही गेंदबाज हैं जिनकी बाउंसर ने ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए सितारे फिलिप ह्यूज की जान ले ली थी। एबट फिर से अपनी बाउंसर के कारण सुर्खियों में हैं। एबट की बाउंसर की वजह से एक बार फिर से बड़ा हादसा हो गया और एक बार फिर फिलिप ह्यूज के हादसे की याद भी ताजा हो गई।

दरअसल, शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलते हुए एबट ने विक्टोरियन बल्लेबाज विल पुकोस्की को खतरनाक बाउंसर मारी। बाउंसर इतनी तेज और खतरनाक थी कि वो सीधा पुकोस्की के हेलमेट पर लगी और पुकोस्की मैदान पर ही गिर गए। पुकोस्की काफी देर तक उठ नहीं पाए और मैदान पर खिलाड़ियों ने उनको घेर लिया। हर किसी को उनकी चिंता होने लगी और सबके जहन में फिलिप ह्यूज की याद ताजा हो गई। इस बीच फिजियो भी मैदान पर आ गए।

इसके थोड़ी देर बाद पुकोस्की अपने पैर पर खड़े हुए और फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए। इस हादसे के बाद एबट काफी इमोश्नल हो गए और गेंद फेंकने से पहले वो काफी देर तक सोचते रहे। आपको बता दें कि पुकोस्की ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए सितारे हैं और काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। हालांकि इस हादसे ने फिर से एबट और दुनिया को ह्यूज की याद दिला दी।  

Latest Cricket News