A
Hindi News खेल क्रिकेट India TV Exclusive: गांगुली ने इन बल्लेबाजों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा इस नंबर पर भारत के पास नहीं हैं क्वालिटी बल्लेबाज

India TV Exclusive: गांगुली ने इन बल्लेबाजों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा इस नंबर पर भारत के पास नहीं हैं क्वालिटी बल्लेबाज

इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत को पस्त कर 8 विकेट से जीत दर्ज की।

<p>सौरव गांगुली</p>- India TV Hindi सौरव गांगुली

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि मिडिल ऑर्डर में हमारे पास क्वालिटी बल्लेबाज नहीं है यही भारत की हार की बड़ी वजह है। 

इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत को पस्त कर 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के चलते भारत 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बना सका। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 44.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

इंडिया टीवी एक्सक्लूसिव बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा कि मिडिल ऑर्डर का खराब प्रदर्शन हार की बड़ी वजह है। टीम इंडिया के टॉप तीन बल्लेबाजों शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है। 

उन्होंने कहा,‘‘फिलहाल भारत की टीम टॉप ऑर्डर पर काफी निर्भर है। अगर आपका टॉप ऑर्डर कम रन नहीं बनाता तो आपको जूझना पड़ता है। यह बड़ा मुद्दा है। आपके पास इंग्लैंड जैसा स्तर होना चाहिए। साउथ अफ्रीका में हम इसलिए जीते थे क्योंकि रोहित, शिखर और विराट ने मिलकर 6 शतक बनाए थे टॉप ऑर्डर चलता है तो आप जीतते हैं।''

साथ ही दादा ने के एल राहुल को टीम से बाहर किए जाने पर भी हैरानी जताई। गांगुली ने कहा कि भारत राहुल जैसे खिलाड़ियों को ज्यादा मौका नहीं दे रहा जिन्हें अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद आखिरी मैच में मौका नहीं दिया गया। 

उन्होंने कहा,‘‘आंखें बंद करके देखूं तो मुझे चौथे नंबर पर राहुल नजर आता है। आपके टॉप चार खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ होने चाहिए और आपको उनके साथ बरकरार रहना होगा। राहुल के पास जाओ और उसे बोलो,‘‘हम तुम्हें 15 मैच देते हैं’’। बस जाओ और खेलो।’’ 

गांगुली ने कहा,‘‘राहुल ने मैनचेस्टर में शानदार शतक बनाया और अब उसे बाहर कर दिया गया। इस तरह से आप खिलाड़ी तैयार नहीं कर पाओगे। रहाणे के साथ भी ऐसा ही है।’’ 

वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं में घिरे धोनी का दादा ने बचाव किया। उन्होंने कि लॉर्ड्स में हारने का कारण धोनी नहीं हैं। धोनी ताकत उनकी पॉवर हिटिंग है और उन्हें उसी तरह बल्लेबाजी करनी चाहिए। धोनी अपना नेचुरल गेम खेलना चाहिए खुलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए।"

वहीं, सीरीज में 70 के स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाने वाले सुरेश रैना के बारे में गांगुली ने कहा कि ''सुरेश रैना का गेम उस लेवल का नहीं है। पूरी सीरीज में जूझते नजर आए। अगर आपको रोहित, शिखर और विराट के बाद बल्लेबाजी करने आना है तो उनकी तरह प्रदर्शन भी करना होगा। सुरेश रैना एम एस धोनी और दिनेश कार्तिक नंबर 6 के खिलाड़ी हैं आपको नंबर 4 और 5 में क्वालिटी बल्लेबाज लाने होंगे।'' 

तीसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम में 3 बदलाव हुए थे। विराट के इस फैसले पर दादा ने कहा कि, ''एक ही मैच में खराब प्रदर्शन के बाद सिद्धार्थ कौल को ड्रॉप किया गया। उमेश यादव तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे उन्हें क्यों बाहर किया गया मुझे भी समझ नहीं आया। विराट ने कहा हम बाकी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं इसलिए शायद ये बदलाव हुए। मुझे लगता है भुवनेश्वर कुमार को शायद जल्दी इसलिए लेकर आए क्योंकि भुवनेश्वर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं लेकिन वो पूरी तरह से फिट नजर नहीं आए क्योंकि वो इतनी शॉर्ट गेंदबाजी नहीं करते हैं किसी भी फॉर्मेट में।''

Latest Cricket News