A
Hindi News खेल क्रिकेट रहाणे की खराब फॉर्म को लेकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिया ये बड़ा बयान

रहाणे की खराब फॉर्म को लेकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिया ये बड़ा बयान

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज रहाणे ने श्रीलंका के खिलाफ पांच पारियों में केवल 17 रन बनाये लेकिन उपमहाद्वीप के बाहर के उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें दक्षिण अफ्रीकी दौरे में महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना जा रहा है।

अजिंक्य रहाणे- India TV Hindi अजिंक्य रहाणे

पुणे: टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने श्रीलंका के खिलाफ पांच पारियों में सिर्फ 17 रन बनाये लेकिन उपमहाद्वीप के बाहर के उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें दक्षिण अफ्रीकी दौरे में महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना जा रहा है।

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि अंजिक्य रहाणे की खराब फॉर्म दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले भारतीय टीम के लिये कोई खास चिंता का विषय नहीं है। सौरव गांगुली

गांगुली ने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता है कि अजिंक्य रहाणे की फॉर्म चिंता का विषय है क्योंकि वह बेहतरीन खिलाड़ी है। विराट कोहली, रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय पहले भी दक्षिण अफ्रीका में खेल चुके हैं। अच्छी बात यह है कि वह बेहतर खिलाड़ी के रूप में दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं।’’ 

इसके अलावा गांगुली भारतीय गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं लेकिन वह उन्हें विदेशी धरती पर प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा,‘‘हमें यह पता चल जाएगा कि यह हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी अटैक है या नहीं। निश्चित तौर पर उनमें तेजी है। उमेश अच्छी तेजी से गेंद करता है। भुवनेश्वर अच्छी फॉर्म में है। इसलिए इंतजार करिये।’’ 

केपटाउन में पांच जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सिरीज़ में परिस्थितियों के अनुसार प्लेइंग इलेवन तय की जाएगी लेकिन गांगुली छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या को मौका देने के खिलाफ नहीं हैं। 

गांगुली ने कहा,‘‘आपको तब तक पता नहीं चलेगा तब तक कि आप हार्दिक को मौका नहीं देते हो। यह इस पर निर्भर करता है कि आप इसको लेकर कैसे आगे बढ़ना चाहते हो। रोहित शर्मा को जो दो मौके मिले उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। अगर पिच सपाट होती है तो फिर हम अंतिम एकादश में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज रख सकते हैं लेकिन अगर पिच पर घास होती है तो हमें निश्चित तौर पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरना चाहिए।’’ ​

Latest Cricket News