A
Hindi News खेल क्रिकेट बंद कमरे में की थी सौरव ने डोना से शादी

बंद कमरे में की थी सौरव ने डोना से शादी

नयी दिल्ली: सौरव गांगुली ने क्रिकेट की दुनियां में वो मुक़ाम हासिल किया है जो कम ही लोग कर पाते हैं। इस मुक़ाम को हासिल करने में सौरव को काफी पसीना बहाना पड़ा। उनका क्रिकेट

बंद कमरे में की थी सौरव...- India TV Hindi बंद कमरे में की थी सौरव ने डोना से शादी

नयी दिल्ली: सौरव गांगुली ने क्रिकेट की दुनियां में वो मुक़ाम हासिल किया है जो कम ही लोग कर पाते हैं। इस मुक़ाम को हासिल करने में सौरव को काफी पसीना बहाना पड़ा। उनका क्रिकेट जीवन एक कहानी की तरह रहा है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी ज़ाती ज़िंदगी भी किसी कहानी से कम नहीं रही है।

गांगुली 1996 में इंग्लैंड के टूर से लौटे थे और हीरो बन चुके थे। सौरव अपनी भाव-भंगिमाओं से भले ही बहुत कुछ बोल जाते हों लेकिन शब्दों का कम ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बात प्रेम की आई तो वह शब्दों को ताक पर रखकर सीधे एक्शन पर उतर आए।

कहा जाता है कि अपने पड़ौसी से प्रेम कीजिए लेकिन सौरव ने इस कहावत को कुछ ज़्यादा गंभीरता से ले लिया। उन्हें अपनी पड़ौसन डोना रॉय से इश्क़ हो गया। गांगुली और रॉय परिवार अड़ोसी-पड़ौसी थे और दोनों में आना जाना भी था।

Latest Cricket News