कोरोनावायरस अपने पैर पूरे विश्व में फैला चुका है, इस महामारी से पाकिस्तान भी अछूत नहीं रहा है। पाकिस्तान में अभी तक इस बीमारी से लगभग 3 हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं जबकि 45 लोगों ने अपनी जान बचाई है। ऐसे में सभी बड़े क्रिकेटर्स अपने फैन्स से घर पर ही रहने की अपील कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का एक वीडियो सामना आया है जिसमें वह भीड़ जुटाते हुए नजर आ रहे हैं।
जी हां, इस वीडियो में सरफराज अहमद नात-ए रसूल पैगंबर मोहम्मद की तारीफ में लिखी गई कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। उनकी यह कविता सुनने के लिए लोगों ने उनके करीब भीड़ ही नहीं लगाई बल्कि उनका वीडियो बनाते हुए उनकी तारीफें भी की।
जैसा की वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सरफराज ने हाथ में ग्लब्स पहन रखे हैं और मास्क भी लगाया हुआ है। उसे देखकर यही लग रहा है कि वो इस महामारी के बीच कुछ दान कर लोगों की मदद करने के लिए सड़क पर उतरे है, लेकिन ये कवित गाकर सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ा दी।
उल्लेखनीय है भारत में कल इस बीमारी के खिलाफ पीएम मोदी की अपील पर देशवासियों ने दिया, टॉर्च जलाकर एकजुटता का परिचय दिया था। इसमें खेल जगत भी पीछे नहीं रहा और भारतीय कप्तान विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों ने भी दिया जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी से एकजुट होने की अपील की।
विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “एकता में प्रार्थना से फर्क पड़ता है। हर एक के लिए प्रार्थना करें और एक साथ खड़े हों।“
वहीं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “मेरा परिवार और मैं निस्वार्थ #SanitationWarriors का शुक्रिया अदा करते हैं जो हमारे आसपास और अस्पतालों की सफाई करते हैं, प्रभावित क्षेत्रों कीटाणुरहित करते हैं और इस प्रकार वायरस को दूर रखते हैं। आइए हम अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करके अपने बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए अपनी प्रतिज्ञा को भी स्वीकार करें।“
Latest Cricket News