न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाज दोनों टेस्ट मैचों में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए। इसके अलावा गेंदबाजी में टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। न्यूजीलैंड के तेज और उछालभरी पिच पर भारत के गेंदबाज भी अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे जबकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अपने घरेलू कंडिशन का खूब फायदा उठाया।
भारतीय गेंदबाजों के निराशानजक प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि न्यूजीलैंड में भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर जैसे गेंदबाज बाकियों से अधिक कारगर साबित हो सकते थे। मांजरेकर ने ट्वीटर पर एक यूजर के सावल का जवाब भुवी और चहर को टीम में रखने की बात कही।
मांजरेकर ने ट्वीटर पूछे गए सवाल के जवाब में लिखा, ''भुवी और चहर न्यूजीलैंड के हालात में जादा फिट बैठते। जिस तरह मेजबान टीम के खिलाड़ी कॉलिन डिग्रैंडहोम ने मैच में गेंदबाजी की।''
आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार न्यूजीलैंड दौरे से ठीक पहले स्पोर्ट्स हर्निया के कारण टीम से बाहर हो गए थे। वहीं लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भारत के शानदार प्रदर्शन कर चुके दीपक चहर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण वह न्यूजीलैंड पर टीम का हिस्सा नहीं बन सके।
Latest Cricket News