A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली की कप्तानी पर सुनील गावस्कर ने उठाए थे सवाल, अब मांजरेकर ने जताई लिटिल मास्टर की राय से असहमति

विराट कोहली की कप्तानी पर सुनील गावस्कर ने उठाए थे सवाल, अब मांजरेकर ने जताई लिटिल मास्टर की राय से असहमति

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 को समाप्त हुए भले ही 2 हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका हो लेकिन अब भी कई पूर्व क्रिकेटर टूर्नामेंट में भारत के प्रदर्शन और विराट की कप्तानी को लेकर बयान दे रहे हैं।

<p>विराट कोहली की...- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM विराट कोहली की कप्तानी पर सुनील गावस्कर ने उठाए थे सवाल, अब मांजरेकर ने जताई लिटिल मास्टर की राय से असहमति

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 को समाप्त हुए भले ही 2 हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका हो लेकिन अब भी कई पूर्व क्रिकेटर टूर्नामेंट में भारत के प्रदर्शन और विराट की कप्तानी को लेकर बयान दे रहे हैं। हाल ही में सुनील गावस्कर ने मिड-डे अखबार में लिखे अपने कॉलम में चयन समिति और विराट की कप्तानी की आलोचना की थी।

गावस्कर ने कॉलम में लिखा था, "अगर उन्होंने (चयनकर्ता) वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान का चयन बिना किसी मीटिंग के लिए कर लिया तो यह सवाल उठता है कि क्या कोहली अपनी बदौलत टीम के कप्तान हैं या फिर चयन समिति की खुशी के कारण हैं।"

गावस्कर ने आगे लिखा "हमारी जानकारी के मुताबिक उनकी (कोहली) नियुक्ति विश्व कप तक के लिए ही थी। इसके बाद चयनकर्ताओं को इस मसले पर मीटिंग बुलानी चाहिए थी। यह अलग बात है कि यह मीटिंग पांच मिनट ही चलती लेकिन ऐसा होना चाहिए था।"

अब गावस्कर के इस लेख पर संजय मांजरेकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मांजरेकर ने ट्विटर पर गावस्कर की राय से असहमति जताई है। मांजरेकर ने ट्वीट में लिखा, "मैं पूरे सम्मान के साथ भारतीय चयनकर्तओं और विराट कोहली को कप्तान बनाए रखने की गावस्कर सर की राय से असहमत हूं। नहीं, भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन नहीं किया। टीम ने सात मैच में जीत दर्ज की और सिर्फ में दो में हार मिली। आखिरी मैच में तो काफी करीब से हार मिली। और चयनकर्ताओं के लिए कद से ज्‍यादा ईमानदारी जरूरी होती है।"

गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया था। सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। ये लगातार दूसरी बार था जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से बाहर हुई।

 

Latest Cricket News