ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल मैच का खेल बारिश के कारण रोक दिया गया है। मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था। रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
इस मैच में भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस को आउट कर कीवी टीम को दूसरा झटका दिया। निकलोस ने 28 रन बनाए। जडेजा ने यह विकेट 19वें ओवर में लिया। निकोलस ने 51 गेंदो पर दो चौके लगाए। जडेजा के विकेट लेने के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने ट्विटर पर माइकल वॉन को ब्लॉक कर दिया।
दरअसल, वर्ल्ड कप 2019 के लीग स्टेज के दौरान जब भारतीय टीम इंग्लैंड से हारी थी तो मांजरेकर ने कुछ खिलाड़ियों की काफी आलोचना कर रहे थे जिसमें अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल भी शामिल हैं। मुंबई के इस पूर्व क्रिकेटर ने हाल में जडेजा को भी ‘टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी’ कहा था।
संजय मांजरेकर की यह बात इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को पसंद नहीं आई और जडेजा के बेहतर प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर मांजरेकर को ट्रोल करने लगे। वॉन ने पहले श्रीलंका के खिलाफ और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट लेने पर ट्विटर पर संजय को ट्रोल किया।
इस ट्रोलिंग से परेशान होकर संजय मांजरेकर ने आज माइकल वॉन को ब्लॉक कर दिया। इस बारत की जानकारी खुद माइकल वॉन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी।
बता दें, मांजरेकर इस इस बयान पर जडेजा खुद उन्हें खरी खोटी सुना चुके हैं।
Latest Cricket News