A
Hindi News खेल क्रिकेट संजय मांजरेकर ने भारतीय फिजियो पर लगाया कन्कशन प्रोटोकॉल के उल्लघंन करने का आरोप, कह दी ये बात

संजय मांजरेकर ने भारतीय फिजियो पर लगाया कन्कशन प्रोटोकॉल के उल्लघंन करने का आरोप, कह दी ये बात

मांजरेकर को लगता है कि पारी के अंतिम ओवर में रविंद्र जडेजा के सिर पर मिशेल स्टार्क की गेंद लगने के बाद टीम के फिजियो नितिन पटेल की मैदान से अनुपस्थिति कन्कशन प्रोटोकॉल का उल्लघंन है। 

Sanjay Manjrekar accuses Indian physio of violating concession protocol- India TV Hindi Image Source : PTI Sanjay Manjrekar accuses Indian physio of violating concession protocol

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और अब कमेंटेटर संजय मांजरेकर को लगता है कि पारी के अंतिम ओवर में रविंद्र जडेजा के सिर पर मिशेल स्टार्क की गेंद लगने के बाद टीम के फिजियो नितिन पटेल की मैदान से अनुपस्थिति कन्कशन प्रोटोकॉल का उल्लघंन है। जडेजा को हैमस्ट्रिंग चोट भी लगी थी जिसके बाद कनकशन विकल्प के तौर पर युजवेंद्र चहल को उतारा गया जिन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये और भारत की आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को कैनबरा में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 11 रन की जीत में अहम भूमिका अदा की। 

ये भी पढ़ें - AUS vs IND : कन्कशन की वजह से ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से बाहर हुए जडेजा, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

मांजरेकर ने ‘सोनी सिक्स’ पर कहा, ‘‘बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोटोकॉल का उल्लघंन हुआ है। मुझे पूरा भरोसा है कि मैच रैफरी भारत से इस मुद्दे का उठायेंगे लेकिन इस प्रोटोकॉल की सबसे मुख्य चीज यही है कि जिस क्षण गेंद आपके सिर पर लगती है तो फिजियो को बल्लेबाज के साथ क्रीज पर होना चाहिए और पूछना चाहिए कि उसे कैसा लग रहा है।’’ 

मांजरेकर ने कहा,‘‘फिजियो (इस मामले में नितिन पटेल) को क्रीज पर आना चाहिए था और कुछ सवाल होते हैं जिन्हें बल्लेबाज से पूछा जाता है, वो उन्हें जडेजा से पूछने चाहिए थे। पर जडेजा को गेंद लगी और कोई विलंब भी नहीं हुआ और उसने खेलना जारी रखा।’’ 

ये भी पढ़ें - दिसंबर के बजाय जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी20 चाहते हैं कर्नाटक और सौराष्ट्र सहित छह राज्य

बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी ने भी जडेजा की चोट की गंभीरता पर संदेह व्यक्त किया क्योंकि इसके लिये चिकित्सा की जरूरत नहीं पड़ी। अब कोच और कमेंटेटर मूडी ने पूछा,‘‘मुझे जडेजा के विकल्प के तौर पर चहल को लाने से कोई परेशानी नहीं है। लेकिन मुझे परेशानी इस बात से है कि जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद डॉक्टर और फिजियो वहां मौजूद नहीं थे जो मुझे लगता है कि अब प्रोटोकॉल है?’’ 

मांजरेकर ने कहा कि जडेजा के बल्लेबाजी जारी रखने से भारत को कोई बड़ा फायदा नहीं हुआ क्योंकि भारत ने इसके बाद केवल नौ रन ही जोड़े लेकिन उसकी चोट की विश्वसनीयता पर सवाल उठाये जा सकते हैं। 

उन्होंने कहा,‘‘उसने सिर्फ नौ रन जोड़े, यह कोई बड़ा फायदा नहीं था। लेकिन गेंद लगने के बाद कम से कम दो या तीन मिनट होने चाहिए थे जिसमें भारत के सहयोगी स्टाफ को आना चाहिए था। तो यह थोड़ा ज्यादा विश्वसनीय दिखता।’’ 

ये भी पढ़ें - कनकशन सब्सीटियूट मामले में बढ़ सकता है विवाद, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उठाया यह मुद्दा

हालांकि मांजरेकर इस बात से सहमत थे कि मैच रैफरी डेविड बून के पास कनकशन विकल्प भारत को देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। 

उन्होंने कहा,‘‘मैं हालांकि एक चीज कहूंगा, डेविड बून के पास भारत को कनकशन विकल्प देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था क्योंकि उनमें शायद यह कहने का साहस नहीं होगा कि वह इसकी अनुमति नहीं देंगे क्योंकि गेंद लगने के बाद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया था। कनकशन विकल्प का अनुरोध किये जाने पर उन्हें ऐसा करना ही पड़ता।’’

Latest Cricket News