स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान आईसीसी की डिजिटल इनसाइडर थीं, अपने पति और स्टार क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह के साथ ही अब लंदन पहुंच गई हैं। इससे पहले वे साउथहैंपटन में थे, जहां भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला न्यूजीलैंड से 8 विकेट से गंवा दिया था।
इंग्लैंड दौरे के लिए जब भारतीय खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ लाने की अनुमति मिल गई थी तब जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन को अपने साथ ले गए थे लेकिन इसके अलावा वो दौरे पर अपना काम कर रही थीं। वो होस्ट ब्रॉडकास्टर थीं। वे बुमराह के साथ तीन महीने तक इंग्लैंड में ही रहने वाली हैं। गौरतलब है कि संजना ने अपने पति के लिए एक रोमांटिक मील बनाया है।
उन्होंने खाने की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उन्होंने गार्लिक ब्रेड और पास्ता बनाया था। इस पर उन्होंने लिखा था 'प्यार से बनाया'।
आपको बता दें कि टीम इंडिया अब तीन हफ्ते के लिए ब्रेक पर है। वे 14 जून से इंग्लैंड की राजधानी में इकत्रित होंगे। उन्हें 4 अगस्त से नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं।
न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 8 विकेट से मिली हार के बाद अब टीम इंडिया को 4 अगस्त से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। मगर इस सीरीज से पहले भारत के लिए बुरी खबर आई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान अपनी ही बॉलिंग के दौरान गेंद रोकते हुए इशांत शर्मा चोटिल हो गए थे। अब खबर आई है कि उनके हाथ में टांके भी लगे हैं।
Latest Cricket News