A
Hindi News खेल क्रिकेट सानिया मिर्जा का बड़ा बयान, कहा एमएस धोनी और शोएब मलिक में हैं काफी समानताएं

सानिया मिर्जा का बड़ा बयान, कहा एमएस धोनी और शोएब मलिक में हैं काफी समानताएं

सानिया मिर्जा ने कहा कि धोनी ऐसे व्यक्ति हैं, जो मुझे शोएब की याद दिलाते हैं, उनकी शख्सियत और व्यवहार शोएब मलिक जैसा है। दोनों शांत खिलाड़ी हैं। मैदान पर भी दोनों कूल और शांत रहते हैं।

Sania Mirza's big statement, said MS Dhoni and Shoaib Malik have many similarities- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Sania Mirza's big statement, said MS Dhoni and Shoaib Malik have many similarities

भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को अचानक संन्यास का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया था। धोनी ने भारत के लिए वर्ल्ड कप 2019 से ही कोई मैच नहीं खेला था, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि आईपीएल 2020 में परफॉर्म कर वह वापसी टीम इंडिया में जगह पक्की करेंगे और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।

लेकिन कोरोनावायरस के कहर की वजह से मार्च में आयोजित होने वाला आईपीएल सितंबर तक स्थगित हुआ, वहीं ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप दो साल के लिए स्थगित हो गया। ऐसे में धोनी ने संन्यास का ऐलान कर दिया। धोनी के इस फैसले के बाद देश विदेश से उन्हें उनकी दूसरी इनिंग के लिए शुभकामनएं मिलने लगी।

ऐसे में अब भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का कहना है कि धोनी यदि इस मौके को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो उन्हें इसका मौका मिलना चाहिए।

सानिया मिर्जा ने स्पोर्ट्सकीड़ा के फेसबुक पेज पर कहा  ''मुझे लगता है कि धोनी यदि इस मौके को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो उन्हें इसका मौका मिलना चाहिए। वह बड़े स्टार हैं और उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है। उन्होंने अपने मिजाज के अनुरूप से चुपचाप और सम्मानपूर्व तरीके रिटायरमेंट लिया और कैप्टन कूल की अपनी छवि को बनाए रखा। उन्होंने अपने और देश के लिए बहुत कुछ हासिल किया है।''

इसी के साथ उन्होंने बताया कि उनके पति शोएब मलिक और एमएस धोनी के बीच काफी समानताएं हैं। मिर्जा ने कहा ''मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी का व्यवहार उनके पति शोएब मलिक से मिलता-जुलता है। धोनी ऐसे व्यक्ति हैं, जो मुझे शोएब की याद दिलाते हैं, उनकी शख्सियत और व्यवहार शोएब मलिक जैसा है। दोनों शांत खिलाड़ी हैं। मैदान पर भी दोनों कूल और शांत रहते हैं। उन दोनों के बीच बहुत-सी साम्यताएं हैं।"

सानिया ने साथ ही बताया कि वह शांत रहने के लिए साइक्लोजिस्ट की भी मदद लेती है। सानिया ने आगे कहा ''शांत बने रहने के लिए मैं साइक्लोजिस्ट के साथ काम करती हूं। मैं और मेरे पति दोनों ही हाई प्रेशर एन्वॉयरमेंट में रहते हैं। कई बार खराब परफॉर्मेंस के बाद हम दोनों को घर लौटना पड़ता है तो हमें शांति और सुकून की जरूरत होती है। लिहाजा मैं इसके लिए साइक्लोजिस्ट की मदद लेती हूं।''

Latest Cricket News