आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाले नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने का जलवा बरकरार है और अब वो आगामी बिग बैश लीग में भी अपने चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं। नेपाल के इस क्रिकेटर को बिग बैश लीग की टीम मेलबर्न स्टार्स ने अपने साथ जोड़ा है। इसके साथ ही संदीप अब बिग बैश लीग में खेलने वाले एसोसिएट देश के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
Highlights
- नेपाल के संदीप लामिछाने बिग बैश लीग में खेलेंगे
- बिग बैश में खेलने वाले पहले एसोसिएट देश के खिलाड़ी
- इससे पहले संदीप लामिछाने ने आईपीएल में भी जलवा दिखाया था
इससे पहले संदीप नेपाल के पहले क्रिकेटर बने थे जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। संदीप को आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने साथ जोड़ा था और जब संदीप को खेलने का मौका मिला तो उन्होंने गजब का प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी। संदीप ने आईपीएल के 3 मैचों में गजब की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे।
आईपीएल में नाम कमाने के बाद संदीप पर दुनियाभर की टी20 लीग की निगाह पड़ी और इसके बाद वो कैरीबियन प्रीमियर लीग, ग्लोबल टी20 कनाडा और बांग्लादेश प्रीमियर लीग जैसी टी20 लीग में हिस्सा लिया। संदीप बिग बैश लीग में पहले दो हफ्ते खेलेंगे और इसके बाद वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने बांग्लादेश जाएंगे। वहीं, इसके बाद वो दोबारा बिग बैश लीग में खेलते नजर आएंगे।
आपको बता दें कि संदीप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही नेपाल को वनडे स्टेटस मिल पाया है और आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में उन्होंने 13 विकेट हासिल किए थे। साफ है कि संदीप लगातार क्रिकेट जगत में खुद को साबित कर रहे हैं और इससे नेपाल में युवा खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा मिलेगी।
Latest Cricket News