नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए समर्थ सिंह को उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। यूपीसीए की वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक, पांच सदस्य चयन समिति ने पहले दो मैचों के लिए टीम की घोषणा की।
उत्तर प्रदेश को विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले दोनों मैच बड़ौदा में खेलने है। उत्तर प्रदेश को टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 25 सितम्बर को बड़ौदा से और दूसरा मैच 26 सितम्बर को महाराष्ट्र के खिलाफ खेलना है।
उत्तर प्रदेश टीम: समर्थ सिंह (कप्तान), अलमास शौकत, अभिषेक गोस्वामी, अक्षदीप नाथ, रिंकू सिंह, उमंग शर्मा, हरदीप सिंह, उपेंद्र यादव, अंकित राजपूत, शिवम मावी, मोहसिन खान, मोहित जांगड़ा, सौरभ कुमार, शानू सैनी, अंकित चौधरी, मुकेश कुमार।
Latest Cricket News